औरंगाबाद में कार और ट्रक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, छठी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार

Monday, Dec 04, 2023-05:06 PM (IST)

औरंगाबाद: बिहार में औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दर्घटना में एक व्यक्ति और उसकी पुत्री की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस उपाधीक्षक नव वैभव ने सोमवार को बताया कार पर सवार लोग रविवार की रात आजमगढ़ के लालगंज से झारखंड के धनबाद में छठी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। भेड़िया गांव के समीप वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में वाहन पर सवार दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

मृतकों की पहचान कृष्णा सागर गुप्ता (48 ) एवं उनकी पुत्री खुशी गुप्ता(20) के रूप में की गई है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static