एक साथ शादी समारोह में जा रहे थे साला-बहनोई, बीच रास्ते काल बनकर आया ट्रक; भयानक हादसे ने छीन ली दो जिंदगियां

Friday, May 02, 2025-10:25 AM (IST)

Banka Road Accident: बिहार के बांका में गुरूवार देर रात एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वहीं इस भयानक घटना में दो युवकों की जान चली गई। 

मिली जानकारी के अनुसार घटना कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित आर पत्थर मोड़ की है। मृतकों की पहचान  27 वर्षीय रंजीत कुमार तांती और 21 वर्षीय अंशु कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों साला-बहनोई बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अनियंत्रित ट्रक से बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। वहीं इस घटना में अंशु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रंजीत कुमार तांती की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।

इधर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम करवा परिवार को सौंप  दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को गहरा सदमा दे डाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static