Gaya Encounter: गया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 2 अपराधी गिरफ्तार; जानें क्या है पूरा मामला

Thursday, Feb 20, 2025-10:02 AM (IST)

Police Encounter In Gaya: बिहार के गया जिले में बुधवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस गोली से एक अपराधी घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सहित गिरोह के दो सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

अपराधियों ने की 5 राउंड फायरिंग
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस डोभी थाना क्षेत्र के बुधनी बाजार के पास स्थित एक घर में छापामारी करने पहुंची। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों द्वारा 5 राउंड फायरिंग की गई। वहीं पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिससे एक अपराधी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने इस दौरान एक और अपराधी को गिरफ्तार किया। वही, मौके से तीन अपराधी भाग निकले।

फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान धर्मेंद्र पासवान और अमन पासवान के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं पुलिस ने इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, एक कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की सघन जांच में जुट गई है ताकि बाकी के फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static