गया में नक्सल नेटवर्क को करारा झटका—हार्डकोर नक्सली उत्तम राम पकड़ा गया

Friday, Dec 05, 2025-09:22 PM (IST)

Gaya Police Action : गया जिले की पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा हार्डकोर नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास को आखिरकार दबोच लिया गया। गिरफ्तार नक्सली गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बहोरमा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है और उस पर आठ अलग-अलग मामलों में कार्रवाई चल रही थी।

खुफिया इनपुट पर बनी स्पेशल टीम, कुछ ही घंटों में दबोचा गया नक्सली

गया के प्रभारी एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के अनुसार पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि उत्तम राम इलाके में देखा गया है। जानकारी मिलते ही वजीरगंज डीएसपी, एसटीएफ टीम और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रणनीति बनाते हुए छापेमारी की और नक्सली को बिना किसी मुठभेड़ के गिरफ्तार कर लिया।

2016 के बड़े नक्सली मामले का आरोपी, रंगदारी वसूली में भी शामिल

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उत्तम राम 2016 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए एक बड़े नक्सली वारदात का मुख्य आरोपी रहा है। इसके अलावा वह कई निर्माण कंपनियों से रंगदारी वसूली करने में भी सक्रिय था। कई वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, जो गुरुवार को सफल हो सका।

इस साल गिरफ्तार हुए 15 नक्सली, पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार

प्रभारी एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक गया पुलिस 15 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस की लगातार चल रही कार्रवाई से नेटवर्क कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि इन अभियानों में योगदान देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static