झोलाछाप डॉक्टरों की करतूतः ऑपरेशन के दौरान निकाली महिला की दोनों किडनी, आरोपी फरार

Saturday, Sep 10, 2022-12:06 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां पर नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान महिला की दोनों किडनी निकाल ली गई। मरीज की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं आरोपी डाॅक्टर अभी फरार चल रहें है।

जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर ओपी के एक निजी क्लिनिक का है। बताया जा रहा है कि पीड़िता सुनीता देवी का यूट्रस का ऑपरेशन किया गया। इसी दौरान उसकी दोनों किडनी निकाल ली गई। लेकिन, इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसे को पटना ले जाया गया, जहां जांच में पता लगा की महिला की दोनों किडनी निकाल ली गई है। वहीं इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए।

परिजनों ने बताया कि पीड़िता को पहले पटना के आईजीआईएमस में भेजा गया, जहां पर बेड न मिलने के कारण उसे मुजफ्फरपुर अस्पताल ले जाया गया महिला की वहां पर भी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद महिला को सदर अस्पताल में ले जाया गया, जहां पीड़ित महिला को डायलिसिस पर रखा हुआ है।

बता दें कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आरोपी डॉक्टर व संचालक क्लिनिक बंद करके फरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static