सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने किया बाबा का जलाभिषेक
Monday, Aug 08, 2022-11:02 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बाबा गरीबनाथ दरबार मे सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है। कांवड़ियों ने घाट से पवित्र गंगाजल लेकर बाबा का जलाभिषेक किया।
दरअसल, रविवार की शाम से ही कांवरियों की भीड़ शहर में प्रवेश करने लगी। इसी बीच रात आठ बजे से अरघा से जलार्पण शुरू हो गया था। हालांकि, ज्यादातर कांवरिए रात 12 बजने का इंतजार कर रहे थे। ताकि सोमवार के दिन बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक कर सके। वहीं रात 12 बजते ही कांवरियों का हुजूम अरघा से जल अर्पण के लिए मंदिर के बाहर जुट गया।
बता दें कि वहां मौजूद सेवा दल के सदस्य भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे। मंदिर परिसर से लेकर हरिसभा चौक तक भक्तों की कतार लगी थी। साथ ही जलाभिषेक का सिलसिला सुबह तक चलता रहा।