पत्नी की मौत का सदमा नहीं झेल पाए 80 साल के चंदन यादव, 1 घंटे के अंदर ही तोड़ा दम, एक साथ निकली अंतिम यात्रा
Saturday, May 03, 2025-02:35 PM (IST)

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में एक पति-पत्नी ने एक साथ जीने मरने के वादे को पूरा किया। दरअसल, 80 वर्षीय चंदव अपनी पत्नी की मौत का सदमा बर्दाशत नहीं कर पाए और एक घंटे के अंदर उन्होंने भी दम तोड़ दिया। दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकली।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के कोइली खुटहा गांव का है, जहां के निवासी चंदन यादव की पत्नी रामबतिया देवी का निधन हो गया। निधन के समय चंदन यादव किसी शादी समारोह में गए हुए थे। वहीं जैसे ही यह खबर सुनकर वह घर पहुंचे तो पत्नी को मृत अवस्था में देख उनका शरीर कांपने लगा।
चंदन यादव को पत्नी की मौत का ऐसा सदमा लगा कि उन्होंने एक ही घंटे के अंदर दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चंदन यादव के तीन बेटे हैं जिसमें दो पुलिस विभाग में कार्यरत हैं तो एक कृषि विभाग में।