हादसे से बाल-बाल बचे प्रेमानंद महाराज, पदयात्रा के दौरान गिरने लगा लोहे का भारी ट्रस; भक्तों और सेवादारों ने ऐसे संभाला
Thursday, May 08, 2025-10:48 AM (IST)
बिहार डेस्क: मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। दरअसल, उनकी पदयात्रा के दौरान लोहे के भारी ट्रेस का एक हिस्सा अचानक भीड़ के दबाव में गिरने लगा। वहीं श्रद्धालुओं ने उसे गिरने से पहले ही पकड़ लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, संत प्रेमानंद की पदयात्रा के दौरान उनके स्वागत के लिए रास्ते में कई जगहों पर सजावट और स्वागत द्वार बनाए गए थे। इन्हीं में एक जगह पर लाइट के लिए लगाए गए लोहे के एंगल फ्रेम का संतुलन बिगड़ गया और वह संत प्रेमानंद की तरफ गिरने ही लगा था कि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और संत प्रेमानंद को कोई चोट नहीं आने दी।
हालांकि, इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर श्रद्धालुओं ने चिंता दिखाई। वहीं प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के निर्देश दिए।

