बालू माफियाओं पर सरकार ने कसी नकेल, उपमुख्यमंत्री के निर्देश के पर बना टास्क फोर्स; अब सिर्फ कार्रवाई नहीं.....

Thursday, Dec 11, 2025-01:05 PM (IST)

पटना: बिहार में बालू के अवैध खनन, बालू माफिया और भू-माफियाओं से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक विशेष कार्य बल (टास्क फोर्स) का गठन किया है। ईओयू की ओर से इस संबंध में एक विशेष निर्देश जारी किया गया है।        

ईओयू के सूत्रों के अनुसार कार्य बल का नेतृत्व ईओयू के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो करेंगे। उनकी सहायता के लिए ईओयू के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के चार अधिकारी और पुलिस निरीक्षक स्तर के पांच पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। 

सिर्फ कार्रवाई नहीं, वित्तीय जांच भी होगी      

ईओयू के निर्देश के अनुसार यह दल बालू व भू-माफियाओं के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने के साथ विशेषज्ञ एजेंसियों, राज्य सरकार के संबंधित विभागों और विभिन्न जिलों के प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। उल्लेखनीय है कि विशेष कार्य बल का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि अवैध खनन से संबंधित मामलों में न केवल आपराधिक कार्रवाई हो, बल्कि अपराध से अर्जित परिसंपत्तियों की पहचान कर वित्तीय जांच भी प्रभावी तरीके से की जा सके। 

उपमुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बना टास्क फोर्स     

 हाल ही में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उच्च स्तरीय बैठक में अवैध बालू खनन और भू-माफियाओं के विरुद्ध निर्णायक और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई को विस्तृत निर्देश दिए थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static