बोधगया में मनाई गई भगवान बुद्ध की 2569वीं जयंती, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने की पूजा-अर्चना; श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Monday, May 12, 2025-01:28 PM (IST)

Buddha Purnima 2025: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में सोमवार को भगवान बुद्ध की 2569वीं बुद्ध जयंती मनाई गई, जहां देश-विदेश के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुये। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे, जहां बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के लोगों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन भी किये और बोधिवृक्ष की छांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्वलित कर किया। 

"प्रत्येक व्यक्ति भगवान बुद्ध के बताए गए मार्ग का अनुसरण करे"

राज्यपाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सभी धर्मों का देश है। मैं स्वयं मुस्लिम समाज से आता हूं लेकिन मंदिर, चर्च यहां तक की हर धर्म के कार्यक्रम में शामिल होता हूं। धर्म कोई मायने नहीं रखता।भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कर पूरी दुनिया को मध्यम मार्ग का रास्ता बताया था। प्रत्येक व्यक्ति को भगवान बुद्ध के बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए, तभी विश्व में शांति आ सकती है।

हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु हुए शामिल

भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर बोधगया स्थित 80 फीट विशाल बुद्ध मूर्ति के समीप से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विश्व के कई देशों के हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुये। यह शोभायात्रा विभिन्न सड़क मार्ग से होकर विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर तक पहुंची, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने महाबोधि मंदिर के प्रांगण में पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के सचिव महाश्वेता महारथी, सदस्य अरविंद कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static