बाइक पर उठाकर भागे थे गुंडे, 500 मीटर बाद ही लड़की ने दोनों को सड़क पर पटका
Monday, Nov 24, 2025-05:17 AM (IST)
औरंगाबाद: कुटुंबा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब घर के बाहर झाड़ू लगा रही एक युवती को बाइक सवार दो लड़के जबरन उठाकर ले जाने लगे। लेकिन युवती ने हार नहीं मानी। उसने साहस दिखाते हुए बाइक चला रहे लड़के का कान जोर से खींच लिया और चीखने-चिल्लाने लगी। कान खिंचने से बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों नीचे गिर पड़े।
ऐसे पकड़ा गया एक आरोपी
युवती की चीख सुनते ही परिजन और ग्रामीण दौड़े। पीछा करके पहुंचे लोगों ने एक लड़के को दबोच लिया, जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के पुरैना जिले के इमलिया गांव निवासी शिवम कुमार (22) के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी औरंगाबाद शहर के कर्मा रोड का शुभम कुमार बताया जा रहा है।
ग्रामीणों ने शिवम को सिमरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। युवती ने थाने में FIR दर्ज कराई है। उसने बताया कि दोनों लड़के उसे उठाकर ले जा रहे थे और रास्ते में गंदी-गंदी बातें करते हुए जान से मारने और इज्जत लूटने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने शिवम को जेल भेज दिया है और फरार शुभम की तलाश में छापेमारी कर रही है। ग्रामीणों ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर पुलिस को सौंप दिया।

