भोजपुर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने किया हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल
Sunday, Jan 09, 2022-02:08 PM (IST)

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इतना ही नहीं, माफियाओं ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के संदेश थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सारीपुर सोन नदी में अवैध तरीके से बालू खनन कर ढोया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची। पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए बालू माफियाओं ने उनपर पथराव करना शुरू कर दिया। इस घटना में थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
वहीं बालू माफियों द्वारा हमले की जानकारी मिलते ही अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फियों द्वारा हमले की जानकारी मिलते ही अन्य