बिहार के इन जिलों में छाएगा अंधेरा, बजेंगे सायरन, थमेंगे गाड़ियों के पहिए ... नागरिक सुरक्षा के लिए आज शाम मॉक ड्रिल

Wednesday, May 07, 2025-09:32 AM (IST)

Civil Defence Mock Drill: पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद 7 मई को मॉक ड्रिल (अभ्यास) आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अचानक सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट हो जाएगा। सड़कों पर यातायात थम जाएगा। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद 07 मई को पटना, बरौनी, बेगूसराय, कटिहार और पूर्णिया समेत पांच जिलों में नागरिकों के लिए मॉक ड्रिल के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें युद्ध या बड़े हमले की स्थिति में नागरिकों को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसका प्रदर्शन किया जाएगा।        

शाम 6.58 बजे पटना में बजेंगे हवाई हमले के सायरन 

मॉक ड्रिल का ब्यौरा देते हुए पटना के जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि शाम 6.58 बजे पटना में हवाई हमले के सायरन बजेंगे, जो देश भर में बड़े पैमाने पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की शुरुआत का संकेत देगा। 

7 बजे से 7.10 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट

चंद्रशेखर सिंह ने कहा इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की स्थिति में आपातकालीन स्थितियों का अनुकरण करते हुए शाम सात बजे से 7.10 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट शामिल होगा। जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि वे ब्लैकआउट के दौरान अपने मोबाइल फोन सहित बिजली के किसी भी वैकल्पिक साधन का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार की सुबह सार्वजनिक संबोधन प्रणालियों के माध्यम से घोषणा की जाएगी। हालांकि आपातकालीन सेवाओं को इस अभ्यास से छूट दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static