ATM कैश वैन चालक 1.50 करोड़ के साथ फरार...Cash लोड करता रह गया स्टाफ, ढूंढ रही POLICE

Tuesday, Apr 11, 2023-11:56 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली गोलंबर के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा जमा करने जा रहा कंपनी सिक्योर वैल्यू के कैश वैन ड्राइवर द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए लेकर मौके से फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। कर्मचारियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

PunjabKesari

वैन ड्राइवर डेढ़ करोड़ रूपए लेकर फरार
वहीं पुलिस ने इस मामले में कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के गनमैन, कंपनी के ऑडिटर के अलावा कंपनी के 2 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है। बताया जाता है कि अगमकुआं थानाक्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के कैश वैन ड्राइवर सूरज कुमार, कंपनी का गनमैन सुभाष यादव, कंपनी के ऑडिटर अमरेश सिंह और कर्मचारी सोनू कुमार और दिलीप कुमार आईसीआईसीआई बैंक का पैसा एटीएम में जमा करने आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली गोलंबर स्थित एटीएम पर पहुंचे थे। कंपनी का गनमैन, ऑडिटर और कर्मचारी एटीएम में डिपॉजिट पैसे की निकासी कर रहे थे। इसी दौरान कैश वैन का ड्राइवर सूरज कुमार कैश वैन लेकर मौके से फरार हो गया। थोड़ी दूर जाने के बाद सूरज कुमार ने एनएमसीएच रोड के पास गाड़ी खड़ी कर दी, और गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपए निकालकर मौके से फरार हो गया।

PunjabKesari

कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया
बता दें कि कंपनी के गनमैन, ऑडिटर और कर्मचारी जब एटीएम से बाहर निकले तो कैश वैन को गायब पाया। तत्काल कंपनी के कर्मचारियों ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के गनमैन, कंपनी के ऑडिटर के अलावा कंपनी के 2 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static