अखिलेश सिंह ने सनी हजारी सहित कई लोगों को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता, कहा- JDU ज्यादा दिन चलने वाला नहीं

4/5/2024 4:03:42 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने महेश्वर हजारी के पुत्र सनी हजारी समेत कई लोगों को कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण कराई।  इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, अजय निषाद, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत अन्य नेता मौजूद रहे। 

पप्पू यादव को लेकर कही ये बात 
इस दौरान अखिलेश सिंह ने कहा कि सही समय पर सनी हजारी ने कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला लिया है इनको भी और इनके पिता को भी पता है जेडीयू ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। वहीं पप्पू यादव को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि हमको 9 सीट मिला है। इसके अलावा किसी को इजाजत नहीं है चुनाव लड़ने की। नामांकन वापस लेने का अभी समय है उसके बाद फैसला कांग्रेस पार्टी करेगी। जो सीट हमको मिला है वो आरजेडी को वापस नहीं हो सकता है और जो आरजेडी को मिला है वो हमको नहीं मिल सकता है। 

PunjabKesari

वहीं सनी हजारी ने कहा कि मैं संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। भले मुझे चुनाव लड़ाया जाए या नहीं, ऐसा नहीं है कि मैं समस्तीपुर से ही चुनाव लड़ना चाहता हूं। अगर मुझे मौका दिया जाता है तो मैं मेहनत करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static