कैमूर में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
Thursday, Oct 16, 2025-10:37 AM (IST)

Kaimur Crime News: बिहार (Bihar Crime News) के कैमूर जिले के भभुआ नगर थाना क्ष्रेत्र में अपराधियों ने बुधवार दोपहर को एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भभुआ एकता चौक के निकट अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान भभुआ वार्ड नंबर 15 निवासी रामलाल मलाह (30) के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।