VIDEO: मोतिहारी में घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 7 लोग झुलसे
Sunday, Nov 26, 2023-12:27 PM (IST)
मोतिहारी: मोतिहारी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र की है, जहां एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची है। वहीं घर में बंद लोगों को बाहर निकाला गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।