बिहार के गया में बड़ा हादसा, कार और हाईवा की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत

Saturday, Jul 24, 2021-09:22 AM (IST)

गयाः बिहार में गया शहर के पास एक राजमार्ग पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार और एक हाईवा की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक अस्पताल के दो डॉक्टर और पांच कर्मचारी भी शामिल हैं।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार के मुताबिक, हादसा डोभी-चतरा राजमार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार हाईवा ने संतुलन खो दिया और सामने से आ रही इनोवा कार को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से इनोवा कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान शहर के एक बाल चिकित्सा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर मुस्कान और संदीप प्रभाकर के अलावा वहां के कर्मचारियों-धीरज, कौशल, संदीप, पंकज और दिनेश के रूप में हुई है।

एसएसपी ने कहा, "हाईवा को जब्त कर लिया गया है। उसका चालक घटनास्थल से फरार हो गया। चालक और ट्रक के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static