रोहतास सड़क हादसा: बस की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बस को फूंका – 2 घंटे जाम रहा हाईवे!
Monday, Dec 15, 2025-05:49 AM (IST)
Rohtas Road Accident News: रोहतास जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर नोखा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस को घेरकर यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते बस धूं-धूं कर जलने लगी और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह खाक हो गई।
मृतक की पहचान भलुआही गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश गिरी उर्फ भुअर गिरी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजेश गिरी शाम के समय अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। बस स्टैंड के पास बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े और बस के नीचे कुचल गए। हादसे के बाद बस चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने सिंचाई कार्यालय के पास बस को रोक लिया।
आग की लपटों से अफरा-तफरी: फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, पुलिस ने संभाला मोर्चा
बस में आग लगते ही सड़क पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही नोखा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।
मुआवजे की मांग पर हंगामा: 2 घंटे तक जाम रहा मार्ग, अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुए लोग
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर आरा-सासाराम पथ पर जाम लगा दिया। इससे मार्ग पर करीब दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप रहा। अंचल अधिकारी मधुसूदन चौरसिया और थाना अध्यक्ष के समझाने-बुझाने और मुआवजे का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया।
यह घटना सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को फिर से उजागर करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक की तलाश जारी है।

