Road Accident: वाहन की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में पसरा मातम

Thursday, Dec 07, 2023-10:43 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को अनियंत्रित वाहन ने दादा के साथ बाजार जा रही पांच वर्षीय बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।  

दादा के साथ जा रही थी बाजार
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी सुजीत कुमार साह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (05) अपने दादा रघुनाथ साह के साथ बाजार जा रही थी। इसी दौरान किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना में रघुनाथ साह घायल हो गए, जिनकी चिकित्सा की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल  है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static