सड़क हादसे ने छीनी BPSC शिक्षक की जिंदगी! अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर...दर्दनाक मौत
Monday, May 12, 2025-12:42 PM (IST)

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में BPSC टीचर सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं परिवार एक गहरे सदमे में है।
रेलवे की नौकरी छोड़ बने थे BPSC शिक्षक
मिली जानकारी के अनुसार, घटना दरभंगा-सुपौल-बेनीपुर मुख्य सड़क पर हुई है। मृतक BPSC टीचर की पहचान 29 वर्षीय रविंद्र यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविंद्र यादव किसी काम से घर से बाहर गए। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया। वहीं वाहन चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि रविंद्र यादव पहले रेलवे में काम करते थे लेकिन उनकी टीचर बनने की तीव्र इच्छा थी। अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए उन्होंने रेलवे की नौकरी छोड़ी। जिसके बाद 2024 में बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर अपना टीचर बनने का सपना पूरा किया। पर इस दर्दनाक हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।