समस्तीपुर में दक्षिण ग्रामीण बैंक से 20 लाख की लूट, हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बनाया बंधक

Wednesday, Mar 15, 2023-02:38 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से अपराधियों ने बुधवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से करीब 20 लाख रुपए लूट लिए।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के हरपुर एलोथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चार की संख्या में अपराधियों ने धावा बोला और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने वहां से करीब 20 लाख रुपए लूट लिए।

वहीं सूत्रों ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static