समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में डूबकर 2 किशोरों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
3/19/2022 12:42:49 PM

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कोठी घाट के पास बूढ़ी गंडक नदी में दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के जितवारपुर कोठी घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे तभी दो किशोर नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जितवारपुर चौथ का 15 वर्षीय राज कुमार और 14 वर्षीय निरंजन कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
