Bihar: पिकअप से 198 पेटी शराब के साथ 2 लोग गिरफ्तार, एंटी लिकर व दुर्गावती पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Friday, Oct 11, 2024-04:33 PM (IST)

कैमूरः दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को लेकर कैमूर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की अहले सुबह एंटी लिकर व दुर्गावती पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 198 पेटी शराब के साथ चालक व सहचालक को गिरफ्तार किया है। 

इस मामले में अनुमंडल डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को यह जानकारी दी है। प्रदीप कुमार ने बताया कि शराब की बड़ी खेप राजस्थान से लाई जा रही थी जो बिहार में खपाने की तैयारी थी। इसी बीच पुलिस ने थाना क्षेत्र के दरौली गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर पिकअप से 198 पेटी शराब बरामद की है। साथ हीचालक व सहचालक को गिरफ्तार किया गया है। 

PunjabKesari

डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए चालक व सहचालक की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिला अंतर्गत पहाड़ी गांव निवासी साजिद व आवेश खान के रूप में हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static