नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जमुई में सर्च ऑपरेशन के दौरान 15 किलो विस्फोटक बरामद

5/6/2023 2:37:14 PM

जमुईः बिहार की जमुई जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त नक्सलरोधी अभियान ने बरहट थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 15 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ आईईडी बरामद कर सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर आज बरहट थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड, चोरमारा, बीचलाटोला, मुसहरीटांड़ और कुमरतरी के जंगली इलाके में नक्सलरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुमरतरी के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के छुपने के स्थान का उछ्वेदन करते हुए एक कंटेनर में छुपाकर रखे गए 15 किलो विस्फोटक पदार्थ आईईडी बरामद किया गया।

डॉ. सुमन ने बताया कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी, माओवादी संगठन के सरगनाओं द्वारा पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी को कुमरतरी के जंगल में छुपाकर रखा गया था। केन आईईडी को सीआरपीएफ टीम की मदद से नष्ट कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static