जिला प्रशासन की रेलवे से मांग- पटना से चलाई जाएं 4 स्पेशल सहित 13 ट्रेनें (यहां देखें LIST)

Monday, Sep 14, 2020-01:23 PM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः देश में लॉकडाउन लगने के बाद भारतीय रेलवे के द्वारा लाखों की संख्या में श्रमिकों कोबिहार भेजा गया। इसके बाद अब अनलॉक होने पर श्रमिक वापस जा रहे हैं लेकिन ट्रेन न होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने रेलवे को 13 ट्रेनों की लिस्ट भेजकर राजधानी से गाड़ियां चलाए जाने की मांग की है।

दरअसल, अनलॉक 4 में अब रेलवे ने 40 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने अपने एक बयान में कहा था कि अगर कोई राज्य या कोई जिला प्रशासन उनसे ट्रेन चलानी की मांग करता है तो यात्रियों संख्या के आधार पर वहां से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा। अब पटना जिला प्रशासन ने रेलवे से 13 ट्रेनें चलाने की मांग की है। पटना जिला प्रशासन ने जिन ट्रेन को चलाने की मांग की है उनकी लिस्ट रेलवे को भेज दी है।
PunjabKesari
बता दें कि कोरोना संकट के चलते रेलवे ने कई बदले हुए नियमों के साथ ट्रेनों का संचालन किया है। जैसे कि कंफर्म टिकट के बिना यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static