Bihar Heatwave:भीषण गर्मी की चपेट में पूरा बिहार, 40 से अधिक जिलों में पारा 40 डिग्री पार, पटना समेत 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी
Monday, May 12, 2025-07:47 AM (IST)

Bihar Heatwave: बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। दिन में सूरज आग उगल रहा है तो रात में भी गर्म हवा और उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। (Bihar Weather Update) रविवार को गया राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
आठ जिलों में लू का अलर्ट, राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पटना समेत राज्य के आठ जिलों में लू (Heatwave Alert in Bihar) चलने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिन जिलों में (Bihar Heatwave Districts)लू का खतरा बताया गया है उनमें शामिल हैं – पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर, पटना, शेखपुरा, छपरा और बांका।
रात में आंशिक राहत, लेकिन उमस बरकरार
हालांकि कुछ इलाकों में रात के समय हल्की फुहारें (Light Rain in Bihar) राहत देती हैं, लेकिन उमस और गर्म हवा से निजात नहीं मिल पा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल अगले 3 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
40 जिलों में भीषण गर्मी का असर
बिहार के 40 से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (Bihar Temperature Today) के आसपास या उससे ऊपर रिकॉर्ड किया गया है। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और पूर्णिया जैसे जिले गर्मी की चपेट में हैं।
गर्मी से बचाव के लिए एडवायजरी जारी
स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से दिन में बाहर न निकलने, हल्के और सूती कपड़े पहनने, अधिक से अधिक पानी पीने और धूप से बचने की सलाह दी है। (Heat Safety Tips) खासकर बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
15 मई से मौसम में बदलाव संभव
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 15 मई के आसपास तेज हवाओं और बारिश (Rain Forecast in Bihar) की संभावना बन रही है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। साथ ही, मानसून के समय से पहले दस्तक देने के भी संकेत मिल रहे हैं।