Bihar AQI:''डेंजर जोन'' में बिहार की आबोहवा! इन जिलों में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 250 पार
Thursday, Dec 18, 2025-02:35 PM (IST)
Bihar AQI: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंता के बीच अब बिहार की हवा भी बिगड़ती नजर आ रही है। बिहार के दो शहरों ने प्रदूषण के बहुत खराब स्तर को छू लिया है। राज्य में छपरा और दानापुर की हवा सबसे अधिक प्रदूषित दर्ज की गई, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और गले में चुभन महसूस हो रही है।
छपरा और दानापुर सबसे प्रदूषित
छपरा में AQI 285 तक रिकॉर्ड किया गया गया है, तो वहीं दानापुर 269 के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, बढ़ते प्रदूषण के प्रमुख कारणों में वाहनों की बढ़ती आवाजाही और कूड़ा-कचरा जलाना शामिल है। इसके अलावा, जंगलों में लगने वाली आग भी वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाला एक बड़ा कारण है।
लोगों को अलर्ट रहने की सलाह
बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को बाहर निकलने से बचें! स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। जब AQI 300 के पार जाता है, तो हवा खतरनाक हो जाती है। इससे आंखों में जलन, सिरदर्द, सांस फूलना और खांसी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। हृदय रोगी, अस्थमा मरीज, बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा जोखिम में हैं। डॉक्टरों का सुझाव है कि ऐसे लोग घर से बाहर कम निकलें और जरूरत पर N95 मास्क पहनें।

