पटना के नेत्र अस्पताल में शुरू होगा 115 बेड का कोरोना अस्पताल, मंगल पांडेय ने की घोषणा

4/23/2021 11:32:50 AM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पटना के राजेंद्रनगर नेत्र अस्पताल के एक भाग में अगले चौबीस घंटे में 115 बेड का अस्पताल शुरू हो जाएगा।
PunjabKesari
मंगल पांडेय ने गुरुवार को नेत्र अस्पताल के एक भाग में बन रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर उपस्थित पदाधिकारियों को इसे 24 घंटे के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नेत्र अस्पताल के एक भाग को कोविड अस्पताल बनाया गया है। चौबीस घंटे के अंदर यहां संक्रमितों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस अस्पताल में 115 बेड होंगे, जिसमें 84 ऑक्सीजन युक्त होगा और 31 बेड सीसीसी होंगे।
PunjabKesari
मंत्री ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में जहां बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं वहीं नई व्यवस्था भी तेजी से की जा रही है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में भी 100 बेड बढ़ाने का कार्य प्रगति पर है। नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) में भी 300 बेड बढ़ाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static