गोपालगंज में मुहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोग झुलसे

Friday, Jul 28, 2023-02:21 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 11 युवक झुलस गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार, घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के धर्म चक और हरपुर गांव के बीच की है। घायल युवक ने घटना के संबंध में बताया कि मुहर्रम के दौरान शुक्रवार सुबह 9 बजे 4 गांव के लोगों ने बिना सूचना दिए जुलूस निकाला था, जिसमें करीब 200 लोग शामिल हुए। इस दौरान युवकों ने हाथ में पेड़ की टहनियां, हरि बांस, लोहे का पाइप पकड़ रखे थे, जो ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गए। इसी बीच करंट लगने से 11 युवक झुलस गए। 

सभी घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां से 7 युवकों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया, जबकि चार अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों में हरपुर गांव निवासी जियाउल अली, नौशाद अली, सुहैल अली, अल्ताफ मियां, मेंहदी आलम, सैफ अली, आशिक अली, इकबाल अली, लक्की अली, तौकीर अली व एक अन्य शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static