तेजस्वी यादव का बिहारियों को एनडीए की कानून व्यवस्था की पर भरोसा न करने का अनुरोध;

Monday, Jun 17, 2024-02:33 PM (IST)

पटना :बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर नेताओं की एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी हुई है।अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से कानून व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर भावुक अपील की है।उन्होंने बिहार में आये दिन हो रही हत्याओं को लेकर नीतीश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। इसमें तेजस्वी ने बिहार की तमाम बड़ी घटनाओं का जिक्र किया है जो सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती।  

छात्र-छात्रा और शिक्षक भी सुरक्षित नहीं

तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि  मधुबनी में निर्ममता एवं क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर सरकारी अपराधियों ने शिक्षक डॉ. आलोक यादव की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी। इस कुशासनी राज में छात्र-छात्रा और शिक्षक भी सुरक्षित नहीं है।उन्होंने आगे लिखा कि सिवान में कोचिंग जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या की।, औरंगाबाद में कोचिंग गयी छात्रा का अपहरण कर हत्या की।

 

लोग स्वयं अपनी रक्षा करें

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लिखा कि इन सब पर वक्तव्य और किसी प्रकार की कारवाई की अपेक्षा करना ही बेकार है। बाक़ी इस दुशासनी सरकार के सरकारी प्रवक्ता वही रटे-रटाए बासी प्रवचन बांचेंगे। बिहारवासियों से आग्रह है कि अपने जानमाल की सुरक्षा स्वयं करे। इस निकम्मी सरकार के भरोसे ना रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static