PK के शराबबंदी वाले बयान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- पहले महात्मा गांधी को मानना बंद करें, फिर...
Tuesday, Sep 17, 2024-01:32 PM (IST)
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों संवाद यात्रा के तहत राज्य के अलग अलग जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान प्रशांत किशोर के शराबबंदी वाले बयान पर इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव तंज कसते नजर आए।
"महात्मा गांधी तो शराबबंदी कानून के पक्ष में थे"
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग बिहार में शराबबंदी को खत्म करने की बात कहते हैं, वे पहले गांधी जी को मानना बंद कर दें। एक और गांधी जी की पीछे तस्वीर है और शराबबंदी कानून को खत्म करने की बात करते हैं। इसलिए महात्मा गांधी की फोटो हटा दीजिए, क्योंकि महात्मा गांधी तो शराबबंदी कानून के पक्ष में थे।
बता दें कि कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का पहला चरण 10 सितंबर से शुरू हुआ है, जो 17 सितंबर तक चलेगा। तेजस्वी यादव ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत मंगलवार को समस्तीपुर से की थी। इस कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम में वह सीधे कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं।