प्रशांत किशोर के खिलाफ पुलिस एक्शन से भड़के प्रदर्शनकारी, पटना AIIMS के बाहर पीके के समर्थकों ने मचाया बवाल

Monday, Jan 06, 2025-08:50 AM (IST)

पटना: BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और कुछ प्रदर्शनकारियों को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही पटना पुलिस ने उस जगह को भी खाली करा लिया है, जहां प्रशांत किशोर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे। पुलिस टीम प्रशांत किशोर को एंबुलेंस से एम्स ले गई है। इसी दौरान पटना पुलिस और जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के समर्थकों के बीच झड़प हो गई है।

बता दें कि पुलिस जब पीके को यहां से लेकर निकली तो अस्पताल के बाहर काफी संख्या में लोग जमा थे। समर्थक एंबुलेंस के सामने लेट गए थे। और पुलिस ने उन्हें यहां से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पीके के समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज किया है। जबकि पुलिस और प्रशासन का कहना है कि गांधी मैदान से पीके को हटने के लिए पहले ही नोटिस दिया जा चुका था, इसीलिए उन्हें यहां से हटाना जरूरी था।

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के एक समर्थक ने कहा, "प्रशांत किशोर बिहार के लोगों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रहे थे। सरकार इस एकता से डरती है। उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा निंदनीय है। हमें नहीं पता कि उन्हें कहां ले जाया गया है। हम पूछ रहे हैं लेकिन कोई हमें नहीं बता रहा है कि उन्हें कहां ले जाया गया है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static