तेजस्वी द्वारा प्रशांत किशोर को BJP की ''बी'' टीम बताने पर भड़के मांझी, कहा-मीडिया उन्हें जानबूझ कर बना रहा पॉपुलर

Monday, Dec 30, 2024-04:20 PM (IST)

गया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के BPSC पर दिए गए बयान पर जमकर हमला बोला है। दरअसल बीपीएससी छात्रों के आंदोलन पर तेजस्वी यादव द्वारा प्रशांत किशोर को भाजपा की बी टीम कहा गया था। इसी बात को लेकर जब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, "हम तेजस्वी की बातों का केयर नहीं करते हैं...किसको बी टीम बना देंगे किसको सी टीम बना देंगे उससे क्या मतलब है। आप लोग जानकर बुझ कर तेजस्वी यादव को पॉपुलर बनाना चाहते हैं।" 

केंद्रीय मंत्री ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा को रद्द करने की मांग के मुद्दे पर कहा, "912 परीक्षा केंद्र था और 911 केंद्र में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और पटना केंद्र में जो गड़बड़ी बताई जा रही है वो अभी भी साबित नहीं हुई है लेकिन अगर मान लिया जाए कि कोई गड़बड़ी हई है तो जो परीक्षा रद्द हुआ है उसकी दोबारा परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। एक सेंटर के चलते 911 सेंटर के छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जाए ये कहां से ठीक है। इसमें कोई आगे बढ़कर बात करता है तो हम समझते है कि वह राजनीति करता है। 5 से 6 हजार बच्चे ऐसा कर रहे है।  छात्र किसी के दबाव में यह आंदोलन कर रहे है। अगर परीक्षा का अवसर नहीं दिया जाता तो एक बात भी थी। परीक्षा की तिथि की घोषणा की गई है। सभी परीक्षा में शामिल हों।"

वहीं प्रशांत किशोर पर प्राथमिकी दर्ज होने पर केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "यह उचित हुआ है सरकार के काम में बाधा डाल रहे थे, दूसरे ढंग से उत्साहित कर रहे थे। सोचना चाहिए था कि सरकार का स्टैंड ठीक है। इसमें सरकार गलत नहीं कर रही है।"बता दें कि जिला पुलिस ने प्रशांत किशोर समेत 21 ज्ञात और 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ अधिकारियों की मंजूरी के बिना गांधी मैदान में छात्रों की सभा आयोजित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static