Bihar News: पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को बताया फ्रॉड किशोर, कहा- इसको छात्र कभी माफ नहीं करेंगे

Tuesday, Dec 31, 2024-11:43 AM (IST)

पटना: बिहार में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए उन्हें फ्राड किशोर बताया है।

पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है। उसको लेकर बात की गई। राज्यपाल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बुलाया है। राज्यपाल ने बीपीएससी चेयरमैन से मेरे सामने बात की भी है। जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है। इसके अलावा राज्यपाल ने सीएम से बात करने की भी बात कही है। 

पप्पू यादव ने किशोर को लेकर कहा कि वह एक फ्रॉड किशोर है। जन सुराज पार्टी नहीं दौलत स्वराज पार्टी का यह गुंडा है। इसको छात्र कभी भी माफ नहीं करेंगे और इन्हें बिहार से भगाना होगा। गुंडो के साथ जाकर बच्चों के साथ बदतमीजी की है। पप्पू यादव एक वायरल वीडियो का हवाला देकर उन्होंने प्रशांत किशोर को फ्रीलांसर नेता कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static