"तेजस्वी यादव में निर्णय लेने की क्षमता नहीं" बोले मांझी- विरासत में राजनीति मिलने से बड़े फैसले लेने में असमर्थ"

Monday, Dec 30, 2024-10:07 AM (IST)

गया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी रविवार को गया शहर के आजाद पार्क में बरनवाल समाज द्वारा आयोजित बरनवाल अधिकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में निर्णय क्षमता का अभाव बताया और कहा कि विरासत में राजनीति मिलने के कारण वह बड़े निर्णय लेने में असमर्थ हैं।               

मांझी ने कहा तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है, हम तो यह कहते हैं कि खुद तेजस्वी यादव में किसी तरह के निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। वे किसी आंदोलन की उपज नहीं है। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है इसलिए जो वे कह रहे हैं उसमें कोई भी दम नहीं है।               

केंद्रीय मंत्री ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा को रद्द करने की मांग के मुद्दे पर कहा कि कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाह रहे हैं। कुल 912 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। 911 केंद्र पर परीक्षा पूरी तरह सफल रही, जबकि एक केंद्र पर गड़बड़ी की बात आ रही है, ऐसे में यदि परीक्षा रद्द होती है तो 911 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों पर भी असर पड़ेगा। यह कहीं से सही नहीं है। जहां तक एक केंद्र की बात है तो उसके लिए सरकार सोच रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static