Samrat Chaudhary: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने CM नीतीश से की मुलाकात, बोले-  BPSC फैसले लेने के लिए स्वतंत्र

Tuesday, Dec 31, 2024-04:54 PM (IST)

पटना (संजीव कुमार): बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात सीएम हाउस में हुई है। इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। दोनों के बीच हुई मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

कहा जा रहा है कि इस दौरान BPSC आंदोलन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। वहीं, मुलाकात से पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि BPSC एक स्वतंत्र संस्था है और उनका फैसला छात्रों के हित में है। राज्य सरकार ने BPSC को फैसले लेने के लिए स्वतंत्र रखा है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना DM को भी तलब किया था और BPSC मामले पर पूरी जानकारी ली।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली से लौटने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ये पहली मुलाकात है। बता दें कि 70 वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग में जारी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि नीतीश कुमार से मुलाकात कराई जाए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static