चिराग पासवान के बदले सुर, बोले- चुनाव के बाद नीतीश कुमार होंगे बिहार के सीएम; दो दिन पहले इस बात पर जताया था खेद
Tuesday, Jul 29, 2025-09:50 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोमवार को कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पासवान की यह टिप्पणी नीतीश कुमार सरकार को समर्थन देने पर खेद जताने के दो दिन बाद आई है।
"राजग चुनावों के लिए एक "विजयी गठबंधन"
चिराग ने आरोप लगाया था कि सरकार ने अपराधियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने विपक्ष पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करने के लिए सेना को निशाना बनाने का आरोप लगाया। बिहार के हाजीपुर से सांसद पासवान ने कहा कि राजग चुनावों के लिए एक "विजयी गठबंधन" है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
चिराग ने कहा, ‘‘मैंने कई बार दोहराया है कि मेरी प्रतिबद्धता और प्रेम प्रधानमंत्री के प्रति है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में (बिहार में) चुनाव लड़े जाएंगे। चुनाव परिणामों के बाद, नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। निश्चित रूप से वह मुख्यमंत्री होंगे।''