मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा: बिहार के पत्रकारों की पेंशन में भारी बढ़ोतरी, अब मिलेंगे ₹15,000 प्रति माह
Saturday, Jul 26, 2025-08:31 AM (IST)

पटना:बिहार सरकार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि अब बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र पत्रकारों को ₹6,000 के स्थान पर हर माह ₹15,000 की पेंशन दी जाएगी।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू॰ की जगह 15 हजार रू॰ पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 26, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक सरोकारों को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, “पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्त होने के बाद सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।”
मृत पत्रकारों के आश्रितों को भी मिलेगा सम्मान - ₹10,000 प्रतिमाह की पेंशन
इस निर्णय में एक और संवेदनशील और मानवीय पहलू जोड़ा गया है। अब बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे किसी पत्रकार की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को ₹3,000 की जगह ₹10,000 मासिक पेंशन दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय पत्रकारों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे न केवल जीवित पत्रकारों को संबल मिलेगा, बल्कि उनके परिजनों को भी सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा।