Bihar Politics: ADG कुंदन कृष्णन के 'किसान वाले' बयान पर बवाल, चिराग पासवान बोले- किसानों को हत्यारा बताकर अपमानित कर रहे....
Friday, Jul 18, 2025-11:12 AM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने गुरुवार को कहा कि बिहार में अपराधी कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं जिससे राज्य में कानून व्यवस्था अब एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।
बिहार में कानून व्यवस्था गंभीर चिंता का विषय- Chirag Paswan
पासवान (Chirag Paswan) ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, "बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। उन्होंने कहा प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, अपराधियों का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदातें जिस तरह से हो रही हैं, उसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।"
अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे- Chirag Paswan
केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते आपराधिक मामले चिंताजनक है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी।
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा, "बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन का बयान अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे अन्नदाता किसानों को अपरोक्ष रूप से हत्यारा बताना न सिर्फ उनके मान-सम्मान का अपमान है बल्कि उनके त्याग और परिश्रम का भी अनादर है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के बजाय बिहार पुलिस का ध्यान बेवजह के बयानों पर ज्यादा है, जो बेहद चिंताजनक है। प्रशासन को अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करनी चाहिए।"