Bihar Politics: "राहुल गांधी पिकनिक मनाने आते हैं, उन्हें बिहार की समस्या से कोई मतलब नहीं", सम्राट चौधरी का तीखा हमला

Wednesday, Jul 09, 2025-06:17 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला करते हुए आज कहा कि राहुल गांधी पिकनिक मनाने आते हैं और उन्हें बिहार की समस्या से कोई मतलब नहीं है। सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि राज्य के चार करोड़ से अधिक मतदाताओं ने चुनाव आयोग का सत्यापन फार्म भर कर इस अभियान का समर्थन किया है, जबकि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। 50 फीसद लोग सत्यापन के पक्ष में हैं।

राहुल गांधी को बिहार की समस्या से कोई मतलब नहीं- Rahul Gandhi
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बंद के आह्वान में शामिल होने पटना आए राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी को बिहार की समस्या से कोई मतलब नहीं है और वह यहां ‘पॉलिटिकल पिकनिक मनाने आते रहते हैं। राज्य के विकास में उनका कोई योगदान नहीं है। उन्होंने मतदाता सत्यापन अभियान के विरुद्ध विपक्ष के बंद को विफल बताया और कहा कि इसे बिहार की जनता का समर्थन नहीं मिला। चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी एक तरफ संविधान की कॉपी लेकर घूमते हैं और दूसरी ओर चुनाव आयोग जैसी निष्पक्ष संवैधानिक संस्था के कामकाज में बाधा डालते हैं। उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विशिष्ठ परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये राजकुमार हैं, गांधी परिवार का राजकुमार और लालू यादव का राजकुमार।इन लोगों को लोकतंत्र में भरोसा नहीं हैं।

चौधरी ने कहा कि इसी चुनाव आयोग के तहत हुए लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस की सीटें बढ़कर 99 हो गईं, तब उन्होंने कोई सवाल नहीं उठाया। उन्हें लगा जैसे पूरा देश जीत लिया, लेकिन जब महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन की हार हुई तब वे चुनाव आयोग और मतदाता सूची पर सवाल उठाने लगे। उन्होंने कहा कि देश में राजतंत्र नहीं है, लोकतंत्र में सबको जनता का आशीर्वाद लेना पड़ता है, लेकिन गांधी परिवार को इस लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। वे हारने पर चुनाव आयोग और ईवीएम को कोसते हैं और अब वे फर्जी वोटरों के बचाव में मतदाता सत्यापन अभियान का विरोध कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static