ADG कुंदन कृष्णन के किसान वाले बयान पर भड़के तेजस्वी, बोले- "अगर यह पहले बताया होता, तो लोग बिहार छोड़कर....
Friday, Jul 18, 2025-12:05 PM (IST)

पटना: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार पुलिस (Bihar Police) के एडीजी (मुख्यालय और एसटीएफ) कुंदन कृष्णन पर उनके उस बयान के लिए तीखा हमला बोला है जिसमें उन्होंने हत्याओं में वृद्धि को मानसून से पहले किसानों के खाली समय से जोड़ा था।
तेजस्वी ने कहा, "अगर एडीजी ने यह पहले बताया होता, तो लोग अपनी जान बचाने के लिए बिहार छोड़कर भाग जाते।" उन्होंने अप्रैल, मई और जून के दौरान किसानों के खाली समय को हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया। उन्होंने आगे कहा, "अगर पुलिस को इन महीनों में हत्याओं में वृद्धि के बारे में पहले से जानकारी होती, तो उन्हें लोगों को चेतावनी देनी चाहिए थी ताकि वे बिहार छोड़कर अपनी जान बचा सकें। यह कैसा बयान है?"
"बारिश होते ही किसान व्यस्त हो जाते हैं और अपराध कम हो जाते"- एडीजी
एडीजी कुंदन कृष्णन ने पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई हत्या सहित बिहार में हाल ही में बढ़े अपराध पर टिप्पणी करते हुए कहा, "सालों से अप्रैल, मई और जून में मानसून आने तक हत्या की घटनाएं बढ़ जाती हैं क्योंकि इस दौरान ज़्यादातर किसानों के पास काम नहीं होता। बारिश होते ही किसान व्यस्त हो जाते हैं और अपराध कम हो जाते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी साल होने के कारण अपराध की घटनाओं पर मीडिया का ज़्यादा ध्यान है।