"वो बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे"...चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की तारीफ कर मचाई सियासी हलचल

Thursday, Jul 24, 2025-10:15 AM (IST)

Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि वह बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर द्वारा निभाई जा रही ‘‘ईमानदार भूमिका'' की सराहना करते हैं, क्योंकि जो भी जाति, पंथ या धर्म के बारे में नहीं, बल्कि राज्य के बारे में सोचता है, उसका वहां स्वागत है। 

दरअसल, प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के संस्थापक हैं। जब चिराग पासवान से प्रशांत किशोर द्वारा उनके 'बिहार पहले, बिहारी पहले' के नारे को ‘हाईजैक' करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरे के एजेंडे को ‘हाईजैक' नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, "प्रशांत जी बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं।" ो

वहीं चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की तारीफ कर बिहार में सियासी हलचल मचा दी है। दरअसल, यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब बिहार में अगले विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static