"प्रशांत किशोर की तारीफ कर सियासी संदेश दे गए चिराग, बोले– ईमानदारी से लड़ रहे चुनाव"

Thursday, Jul 24, 2025-08:44 AM (IST)

पटना: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव आयोग से संकेत मिल रहे हैं कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या फिर नवंबर के पहले सप्ताह में मतदान हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग अक्टूबर में चुनाव की तिथियों की घोषणा कर देगा और 10 से 12 नवंबर तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे। उसी के बाद साफ हो पाएगा कि बिहार की सत्ता किसके हाथ में जाएगी।

प्रशांत किशोर की राजनीति की सोच को चिराग पासवान ने बताया प्रेरणादायक

इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जनसुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि किशोर सिर्फ जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर बिहार की दिशा और दशा को सुधारने के इरादे से राजनीतिक मैदान में उतरे हैं। पासवान ने कहा, “मैं ऐसे हर शख्स का समर्थन करता हूं जो समाज को बांटने के बजाय जोड़ने की राजनीति करता है। प्रशांत किशोर की नीयत साफ है और मैं उनका सम्मान करता हूं।”

 

बिहार की जनता के पास हैं कई विकल्प, जो विचारधारा पसंद हो उसे चुनें: चिराग

पासवान ने जनता से कहा कि हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि आपके पास विकल्प होते हैं। उन्होंने कहा, “अगर आपको बिहार फर्स्ट–बिहारी फर्स्ट की सोच पसंद है तो मुझे चुनिए। अगर जातिवादी और सांप्रदायिक सोच अच्छी लगती है तो आपके पास उसका भी विकल्प है। और अगर आप महिला और युवा (MY) विकास को प्राथमिकता देते हैं तो मेरा साथ दीजिए।”

उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी राजनीति केवल मुसलमान और यादव समीकरण (MY) पर टिकी है, जनता को खुद तय करना चाहिए कि उन्हें किस दिशा में राज्य को आगे ले जाना है।

SIR प्रक्रिया पर भी बोले चिराग, विपक्ष की कथनी और करनी में अंतर


चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष ने ही लोकसभा चुनाव के बाद वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों की शिकायत की थी। आयोग ने उसी शिकायत को संज्ञान में लेकर SIR प्रक्रिया शुरू की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अपात्र व्यक्ति मतदान न कर सकें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब जब काम हो रहा है तो विपक्ष उसी पर आपत्ति जता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static