"नीतीश जी लालू यादव की नस-नस जानते हैं"... राजद प्रमुख के बयान पर बोले सम्राट चौधरी
Thursday, Jan 02, 2025-01:59 PM (IST)
पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव के बयान ने बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। दरअसल, उन्होंने सीएम नीतीश को ऑफर देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला है। वहीं अब इस पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है। डरी हुई पार्टी(RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे..."
वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "लालू जी क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं यह उनसे पूछिए। हम लोग NDA में मजबूती से हैं... सबको बोलने की आजादी है, कुछ न कुछ बोलते रहते हैं..."