सम्राट चौधरी ने की पशुपतिनाथ से बैजनाथ धाम तक नया Expressway बनाने की मांग, कहा- इससे बिहार में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी

Wednesday, Dec 25, 2024-06:30 PM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी को पत्र लिखकर पशुपतिनाथ धाम (नेपाल) से बैद्यनाथ धाम (देवघर- झारखंड) तक नया एक्सप्रेस-वे बनाने की मांग की।  

'...श्रद्धालुओं के लिए सर्विस रोड का किया जाए निर्माण'
चौधरी ने पत्र में लिखा कि चूंकि बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गंगा नदी से जल लेकर सुल्तानगंज से बैजनाथ धाम तक पैदल यात्रा करते हैं, इसलिए इस एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर केवल नंगे पैर यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं के लिए सर्विस रोड का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिव-भक्त श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पशुपतिनाथ (नेपाल) से बैजनाथ धाम (देवघर झारखंड) तक ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट का निर्माण प्रस्तावित है, जो भीम नगर, बीरपुर, पसराहा, अगुआनीघाट सुल्तानगंज-कटोरिया, चानन से होकर गुजरेगा।

चौधरी ने बताया कि इस एलाइनमेंट में सुल्तानगंज-अगुआनीघाट में गंगा नदी पर पुल का निर्माण पहले से ही चल रहा है, जिससे होकर प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। उन्होंने कहा कि रक्सौल से हल्दिया तथा दरभंगा से आमस तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण पहले ही शुरू किया जा चुका हैं। अब पशुपतिनाथ धाम से बैजनाथ धाम तक प्रस्तावित इस नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद बिहार में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी, जिससे निश्चित रूप से बिहार के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static