माध्यमिक शिक्षा कर्मियों को वेतन के लिए 28 अरब की सहायता राशि स्वीकृत :सम्राट चौधरी
Tuesday, May 13, 2025-10:03 PM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत जिला परिषद् एवं विभिन्न नगर निकायों के तहत स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान हेतु कुल 28,18,62,96,000/- (अठ्ठाईस अरब अठ्ठारह करोड़ बासठ लाख छियान्वे हजार रूपये) मात्र के सहायक अनुदान की स्वीकृति एवं विमुक्ति की स्वीकृति प्रदान की दी गई।
चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत जिला परिषद् एवं विभिन्न नगर निकायों के तहत स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान हेतु कुल उपबंधित राशि 28,18,62,96,000/- (अठ्ठाईस अरब अठ्ठारह करोड़ बासठ लाख छियान्वे हजार रूपये) मात्र की राशि उपबंधित है, जिसकी विमुक्त की जानी थी।
राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत जिला परिषद्, विभिन्न नगर निकायों एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत माध्यमिक शिक्षक / उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान हेतु सहायक अनुदान वेतन के रूप में राशि उपलब्ध कराया जाता है।