देश को S-400 जैसे डिफेंस सिस्टम से लैस करने के लिए PM मोदी का आभार: सम्राट चौधरी
Friday, May 09, 2025-11:07 AM (IST)

Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने सीमावर्ती राज्यों में भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के पाकिस्तानी दुस्साहस को ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन किया और देश को एस-400 जैसे अचूक डिफेंस सिस्टम से लैस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
"देशवासियों को सावधान और एकजुट रहने की जरूरत"
सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि यह मोदी की दूरदर्शिता थी कि उन्होंने अमेरिका की पिछली बाइडेन सरकार के विरोध को दरकिनार कर रूस से एस-400 प्रतिरक्षा प्रणाली हासिल की थी। यह प्रणाली आज देश के काम आ रही है। उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर अभी जारी है और बौखलाहट में पाकिस्तान कोई भी दुस्साहस कर सकता है इसलिए सभी देशवासियों को सावधान और एकजुट रहने की जरूरत है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सीमांचल के शहरों में अधिक चौकसी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति के अभ्यास (मॉक ड्रिल) के लिए पटना सहित सात शहरों को चुना गया, जिसमें किशनगंज, अररिया, पूर्णिया जैसे शहर शामिल थे। ऐसे अभ्यास अन्य बड़े शहरों में भी होंगे। देश पूरी तरह सेना के साथ है।