वरिष्ठ नागरिकों को बीमा कर में राहत देने पर गंभीरता से विचार करेगा GST परिषद: मंत्री सम्राट चौधरी

Sunday, Dec 22, 2024-10:19 AM (IST)

Patna News: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि माल एवं सेवा कर (GST) परिषद वरिष्ठ नागरिकों के बीमा पर कर में राहत देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

सम्राट चौधरी ने शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी परिषद की 55 वीं बैठक के बाद पटना में बयान जारी कर कहा कि कई राज्यों के वित्त मंत्रियों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए समूह बीमा (ग्रुप इंश्योरेंस) या व्यक्तिगत बीमा (इंडिविजुअल इंश्योरेंस) पर कर (जीएसटी) कम करने के लिए सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बीमा पर कर में राहत देने के लिए हम एक और बैठक कर इस मुद्दे पर विस्तार से विचार कर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदन योजना शुरू की और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी वृद्धों के लिए आयुष्मान कार्ड जारी करने की शुरुआत की। यह ऐसी स्वास्थ्य बीमा है, जिसके लिए वरिष्ठ नागरिक बिना कोई प्रीमियम दिए पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static