"लालू यादव को कोइलवर में इलाज कराने की जरूरत", CM नीतीश को लेकर दिए RJD सुप्रीमो के बयान पर भड़के सम्राट चौधरी

Tuesday, Dec 10, 2024-01:57 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने आज एक बयान जारी कर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने लालू यादव के हालिया बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक करार दिया।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं, और लालू यादव का ऐसा बयान न केवल चिंता का विषय है, बल्कि यह उनकी मानसिक स्वास्थ्य पर भी सवाल खड़े करता है। उन्होंने सुझाव दिया कि लालू यादव को कोइलवर में इलाज कराने की आवश्यकता है।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार अपनी सरकार के 7-संकल्प कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करने और महिलाओं के साथ बातचीत के माध्यम से लोगों की नब्ज टटोलने के लिए 15 दिसंबर से राज्यव्यापी यात्रा, 'महिला संवाद यात्रा' पर निकलने वाले हैं। वहीं, सीएम नीतीश की यात्रा पर राजद सुप्रीमो ने विवादित बयान देते हुए कहा, ‘‘अच्छा है जा रहे हैं तो... नैन (आंख) सेकने जा रहे हैं।'' इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राजद के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन 2025 में राज्य में सरकार बनाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static